Vrindavan – बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा बृहस्पतिवार को वृन्दावन में संत प्रेमानंद महाराज जी से केली कुंज आश्रम मिलने पहुंचे , जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज जी से मिलकर आशीर्वाद लिया इस दौरान उन्होंने अपनी बात कहते हुए कहा कि महाराज आपकी दृष्टि मात्र कृपा से में सेनेटाइज हो जाऊंगा।
भक्ति और अध्यात्म से जुड़े आशुतोष राणा ने वहां शिव तांडव श्लोक का हिंदी अनुवाद मात्र 5 मिनट में सुनाया फिर वहां मौजूद श्रद्धालु विभोर हो गए।
उन्होंने बताया उनका पूरा परिवार संत प्रेमानंद महाराज जी के प्रवचनों को सुनते है और प्रेमानंद जी के चरण स्पर्श करने की इच्छा जताई है।
संत प्रेमानंद महाराज जी ने भी आशुतोष राणा से अपने विचार साझा किए और कहा कि अगर शरीर स्वस्थ है और मन शांत है तो बाकी चीजे मायने नहीं रखती संत प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि मेरी रोज डायलिसिस होती है , किन्तु यह कोई बड़ी बात नहीं है । इस बात पर आशुतोष राणा ने हल्के अंदाज में कहा कि मुझे नहीं लगता, कि महाराज जी आप दीर्घायु है , यह सुन कर संत प्रेमानंद महाराज जी जोर से हस पड़े।