Good News – दिल्ली वालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, कल यानी शनिवार (5 अप्रैल 2025 ) से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो सकती है दिल्ली सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है, जानकारी के मुताबिक पहले चरण में एक लाख लोगों का दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनेगा उसके बाद तेजी से इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी दिल्ली वालों को इसमें शामिल कर लिया जाएगा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौते पत्र साइन होने वाले हैं, इसके बाद 10 अप्रैल तक कम से कम 1 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिल्ली सरकार ने लिया है, बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले ही ऐलान किया था कि सत्ता में आने के बाद इस योजना को लागू कर दिया जाएगा आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली में 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर मिलेगा
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 2144 करोड़ रुपये का बजट पास किया है, आयुष्मान कार्ड बनवाने पर अन्य राज्यों में 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर मिलता है यही दिल्ली में यह मेडिकल कवर 10 लाख रुपये का मिलेगा इसमें से 7 लाख दिल्ली सरकार खर्च
करेगी।